EN اردو
अबू-तालिब के बेटे | शाही शायरी
abu-talib ke beTe

नज़्म

अबू-तालिब के बेटे

इफ़्तिख़ार आरिफ़

;

जबीन-ए-वक़्त पर लिक्खी हुई सच्चाइयाँ रौशन रही हैं
ता-अबद रौशन रहेंगी

ख़ुदा शाहिद है और वो ज़ात शाहिद है कि जो वज्ह-ए-असास-ए-अन्फ़ुस-ओ-आफ़ाक़ है
और ख़ैर की तारीख़ का वो बाब-ए-अव्वल है

अबद तक जिस का फ़ैज़ान-ए-करम जारी रहेगा
यक़ीं के आगही के रौशनी के क़ाफ़िले हर दौर में आते रहे हैं

ता-अबद आते रहेंगे
अबू-तालिब के बेटे हिफ़्ज़-ए-नामूस-ए-रिसालत की रिवायत के अमीं थे

जान देना जानते थे
वो मुस्लिम हों कि वो अब्बास हों औन ओ मोहम्मद हों अली-अकबर हों क़ासिम हों अली-असग़र हों

हक़ पहचानते थे
लश्कर-ए-बातिल को कब गर्दानते थे

अबू-तालिब के बेटे सर-बुरीदा हो के भी ऐलान-ए-हक़ करते रहे हैं
अबू-तालिब के बेटे पा-ब-जौलाँ हो के भी ऐलान-ए-हक़ करते रहे हैं

अबू-तालिब के बेटे सर्फ़-ए-ज़िंदाँ हो के भी ऐलान-ए-हक़ करते रहे हैं
मदीना हो नजफ़ हो कर्बला हो काज़िमैन ओ सामिरा हो मशहद ओ बग़दाद हो

आल-ए-अबू-तालिब के क़दमों के निशाँ
इंसानियत को उस की मंज़िल का पता देते रहे हैं ता-अबद देते रहेंगे

अबू-तालिब के बेटों और ग़ुलामान-ए-अली-इब्न-ए-अबी-तालिब में इक निस्बत रही है
मोहब्बत की ये निस्बत उम्र भर क़ाएम रहेगी

ता-अबद क़ाएम रहेगी