ज़ुल्म तो ये है कि शाकी मिरे किरदार का है
ये घना शहर कि जंगल दर-ओ-दीवार का है
रंग फिर आज दिगर बर्ग-ए-दिल-ए-ज़ार का है
शाइबा मुझ को हवा पर तिरी रफ़्तार का है
उस पे तोहमत न धरे मेरे जुनूँ की कोई
मुझ पे तो साया मिरे अपने ही असरार का है
सिर्फ़ ये कहना बहुत है कि वो चुप-चाप सा था
उस को अंदाज़ा मरे शेवा-ए-गुफ़्तार का है
किस ने किस हाल में छोड़ा था वफ़ा का दामन
मसअला ये तो मिरी जाँ बड़ी तकरार का है
रात भर नींद न आने का गिला किस से करूँ
इस में भी हाथ मिरे ताला'-ए-बेदार का है
दर्द की धूप से बचने के तरद्दुद में खुला
सिलसिला ता-बा-उफ़ुक़ ख़ौफ़ के अश्जार का है
रात-दिन खोज में दरिया की सदा रहती है
आदमी कोई तिरे गाँव में उस पार का है
हर घड़ी मोहतसिब-ए-शहर हो मौजूद जहाँ
काम इस बज़्म में क्या मुझ से गुनहगार का है
झूलना दार पे इस अहद में आसाँ है मगर
मरहला सख़्त बहुत जुरअत-ए-इज़हार का है
ज़िंदगी साअत-ए-मौजूद के क़दमों में झुकाओ
फ़ैसला आज यही वक़्त के दरबार का है
किस नए ग़म से चराग़ाँ है नज़र महफ़िल-ए-जाँ
रंग कुछ और ही अब के तिरे अशआ'र का है
ग़ज़ल
ज़ुल्म तो ये है कि शाकी मिरे किरदार का है
ज़ुहूर नज़र