EN اردو
ये वो आँसू हैं जिन से ज़ोहरा आतिशनाक हो जावे | शाही शायरी
ye wo aansu hain jin se zohra aatishnak ho jawe

ग़ज़ल

ये वो आँसू हैं जिन से ज़ोहरा आतिशनाक हो जावे

इनामुल्लाह ख़ाँ यक़ीन

;

ये वो आँसू हैं जिन से ज़ोहरा आतिशनाक हो जावे
अगर पीवे कोई उन को तो जल कर ख़ाक हो जावे

न जा गुलशन में बुलबुल को ख़जिल मत कर कि डरता हूँ
ये दामन देख कर गुल का गरेबाँ चाक हो जावे

गुनहगारों को है उम्मीद इस अश्क-ए-निदामत से
कि दामन शायद इस आब-ए-रवाँ से पाक हो जावे

अजब क्या है तिरी ख़ुश्की की शामत से जो तू ज़ाहिद
नहाल-ए-ताक बिठलावे तो वो मिसवाक हो जावे

दुआ मस्तों की कहते हैं 'यक़ीं' तासीर रखती है
इलाही सब्ज़ा जितना है जहाँ में ताक हो जावे