EN اردو
ये सनम भी घटोर कितने हैं | शाही शायरी
ye sanam bhi ghaTor kitne hain

ग़ज़ल

ये सनम भी घटोर कितने हैं

शाद लखनवी

;

ये सनम भी घटोर कितने हैं
बुत बने सुन रहे हैं जितने हैं

सुब्ह-ए-पीरी है ग़ाफ़िलान-ए-जहाँ
ख़्वाब-ए-ख़रगोश में हैं जितने हैं

मौज-दर-मौज है तबाही में
दम-ब-ख़ुद हैं हबाब जितने हैं

बू-ए-गुल हो कि निकहत-ए-गुल हो
ख़ाना-बर्बाद हैं ये जितने हैं

तुर्फ़ा क़ातिल है जिस के मोरिद-ए-मल्ख़
बे-छुरी हैं हलाल जितने हैं

ख़ुश-नवा ये है नाला-ए-बुलबुल
हमा-तन-गोश गुल हैं जितने हैं

ऐ सनम तू वो है नै-ओ-नाक़ूस
दम तिरा भर रहे हैं जितने हैं

हर रविश-ए-बाग़-ए-दहर में गुल-ए-तर
दीदा-ए-मुंतज़िर हैं जितने हैं

एक मैं क्या हूँ महव-ए-सूरत-ए-साफ़
हैरती आइने हैं जितने हैं

कुल ग़ज़ल एक क़ाफ़िया ऐ 'शाद'
शेर मायूब हैं ये जितने हैं