EN اردو
ये रस्ते में किस से मुलाक़ात कर ली | शाही शायरी
ye raste mein kis se mulaqat kar li

ग़ज़ल

ये रस्ते में किस से मुलाक़ात कर ली

क़मर जलालवी

;

ये रस्ते में किस से मुलाक़ात कर ली
कहाँ रह गए थे बड़ी रात कर ली

शब-ए-ग़म कभी दर को उठ उठ के देखा
कभी उन की तस्वीर से बात कर ली

हम अहल-ए-जुनूँ का ठिकाना न पूछो
कहीं दिन निकाला कहीं रात कर ली

चले आए मूसा को जल्वा दिखाने
क़यामत से पहले मुलाक़ात कर ली

'क़मर' अपने घर उन को मेहमाँ बुला कर
बिला चाँद के चाँदनी रात कर ली