EN اردو
ये ख़ुशी ग़म-ए-ज़माना का शिकार हो न जाए | शाही शायरी
ye KHushi gham-e-zamana ka shikar ho na jae

ग़ज़ल

ये ख़ुशी ग़म-ए-ज़माना का शिकार हो न जाए

शमीम करहानी

;

ये ख़ुशी ग़म-ए-ज़माना का शिकार हो न जाए
न मिलो ज़ियादा हम से कहीं प्यार हो न जाए

जो मचल रही है शीशे में हसीन है वो शबनम
मिरे लब तक आते आते जो शरार हो न जाए

न कटें अकेले दिल से ग़म-ए-ज़िंदगी की राहें
जो शरीक-ए-फ़िक्र-ए-दौराँ ग़म-ए-यार हो न जाए

न बढ़ा बहुत चमन से रह-ओ-रस्म-ए-आशियाना
कि मिज़ाज-ए-बाग़बाँ पर कहीं बार हो न जाए

तिरी ताज़ा मुस्कुराहट से भर आई आँख यानी
कहीं ये निशान-ए-मंज़िल भी ग़ुबार हो न जाए

जो क़रीब है किनारा तो बढ़ा है और तूफ़ाँ
कि ये सख़्त-जान कश्ती कहीं पार हो न जाए

इसी तरह ख़ून-ए-दिल से तू चमन को सींचता जा
ये ख़िज़ाँ 'शमीम' जब तक कि बहार हो न जाए