EN اردو
ये कारोबार-ए-चमन इस ने जब सँभाला है | शाही शायरी
ye karobar-e-chaman isne jab sambhaala hai

ग़ज़ल

ये कारोबार-ए-चमन इस ने जब सँभाला है

ज़हीर काश्मीरी

;

ये कारोबार-ए-चमन इस ने जब सँभाला है
फ़ज़ा में लाला-ओ-गुल का लहू उछाला है

हमें ख़बर है कि हम हैं चराग़-ए-आख़िर-ए-शब
हमारे बाद अंधेरा नहीं उजाला है

हुजूम-ए-गुल में चहकते हुए समन-पोशू
ज़मीन-ए-सेहन-ए-चमन आज भी ज्वाला है

हमारे इश्क़ से दर्द-ए-जहाँ इबारत है
हमारा इश्क़ हवस से बुलंद-ओ-बाला है

सुना है आज के दिन ज़िंदगी शहीद हुई
इसी ख़ुशी में हर इक सम्त दीप-माला है

ज़हीर हम को ये अहद-ए-बहार रास नहीं
हर एक फूल के सीने पर एक छाला है