ये हादिसा भी सर-ए-रहगुज़ार होना था
तिरी तलाश में मुझ को ग़ुबार होना था
उचक लिया है उन्हें भी ख़िज़ाँ के मौसम ने
वो फूल-पात कि जिन को बहार होना था
हमें ख़बर थी तिरी तर्ज़-ए-बादशाही से
हुनर-वरों को ही बे-इख़्तियार होना था
उन्ही के हाथ गरेबान में पड़े हुए हैं
जिन्हें सदा से ही ख़िदमत-गुज़ार होना था
गुमाँ की धूल मिरे दिल पे मल गया है वही
वो शख़्स जिस को मिरा ए'तिबार होना था
भरोसा ग़ैर की छाँव पे हम न करते अगर
सरों पे साया-ए-परवरदिगार होना था
बदल दिया उन्हें मिट्टी के बर्तनों में 'नबील'
वो चीज़ें जिन को बहुत पाएदार होना था
ग़ज़ल
ये हादिसा भी सर-ए-रहगुज़ार होना था
नबील अहमद नबील