वो ज़माना है कि अब कुछ नहीं दीवाने में
नाम लेता है जुनूँ का कभी अनजाने में
क़िस्मत अपनी है कि हम नौहागरी करते हुए
करें ज़ंजीर-ज़नी दिल के अज़ा-ख़ाने में
क्या हुए लोग पुराने जिन्हें देखा भी नहीं
ऐ ज़माने हमें ताख़ीर हुई आने में
इन शिकस्ता दर-ओ-दीवार की सूरत हम भी
बहुत आसेब-ज़दा होंगे नज़र आने में
अपने आबाई मकानों से पलटते हुए हम
कितने नाज़ाँ हैं कोई दिन रहे वीराने में
हम तो कुछ और तरह होते थे बर्बाद 'अता'
अब तो कुछ और से हालात हैं मय-ख़ाने में
ग़ज़ल
वो ज़माना है कि अब कुछ नहीं दीवाने में
अहमद अता