वो तो मुझ में ही निहाँ था मुझे मालूम न था
ख़ून बन कर वो रवाँ था मुझे मालूम न था
इतने मजरूह थे जज़्बात हमारे जिस पर
चर्ख़ भी महव-ए-फ़ुग़ाँ था मुझे मालूम न था
प्यास शिद्दत की थी सहरा भी तड़प जाता था
इम्तिहाँ सर पे जवाँ था मुझे मालूम न था
पैर तो पैर यहाँ रूह के छाले निकले
दूर इतना भी मकाँ था मुझे मालूम न था
दिल भी होता है सुना करते थे हर सीने में
दर्द भी उस में निहाँ था मुझे मालूम न था
इश्क़ के बहर में ग़ोता तो लगाया लेकिन
बअ'द में उस के कहाँ था मुझे मालूम न था
फ़ित्ना-गर लूटने वाला सर-ए-बाज़ार यहाँ
इतना शीरीन-ज़बाँ था मुझे मालूम न था
हुस्न-ए-उल्फ़त को समाए हुए सीने में 'निसार'
दिल में इक दर्द जवाँ था मुझे मालूम न था
ग़ज़ल
वो तो मुझ में ही निहाँ था मुझे मालूम न था
अहमद निसार