EN اردو
वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो | शाही शायरी
wo jo hum mein tum mein qarar tha tumhein yaad ho ki na yaad ho

ग़ज़ल

वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो

मोमिन ख़ाँ मोमिन

;

वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो
वही या'नी वा'दा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो

the love that 'tween us used to be, you may, may not recall
those promises of constancy, you may, may not recall

वो जो लुत्फ़ मुझ पे थे बेशतर वो करम कि था मिरे हाल पर
मुझे सब है याद ज़रा ज़रा तुम्हें याद हो कि न याद हो

those favours that you did bestow, the kindness that you once did show
I can recall them all somehow, you may, may not recall

वो नए गिले वो शिकायतें वो मज़े मज़े की हिकायतें
वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो कि न याद हो

new complaints each every night, stories so full of delight
at every word your feigning slight, you may, may not recall

कभी बैठे सब में जो रू-ब-रू तो इशारतों ही से गुफ़्तुगू
वो बयान शौक़ का बरमला तुम्हें याद हो कि न याद हो

sitting in midst of company, talking in gestures openly
that expression of love publicly, you may, may not recall

हुए इत्तिफ़ाक़ से गर बहम तो वफ़ा जताने को दम-ब-दम
गिला-ए-मलामत-ए-अक़रिबा तुम्हें याद हो कि न याद हो

if face to face we chanced to be, to constantly prove loyalty
those plaints of folks' rebukes to me, you may, may not recall

कोई बात ऐसी अगर हुई कि तुम्हारे जी को बुरी लगी
तो बयाँ से पहले ही भूलना तुम्हें याद हो कि न याद हो

a word of mine if were to be, which hurt you to any degree
forgetting it most instantly, you may, may not recall

कभी हम में तुम में भी चाह थी कभी हम से तुम से भी राह थी
कभी हम भी तुम भी थे आश्ना तुम्हें याद हो कि न याद हो

friendship twixt us once used to be, a path there was from you to me
once "I" and "you" were not, but we, you may, may not recall

सुनो ज़िक्र है कई साल का कि किया इक आप ने वा'दा था
सो निबाहने का तो ज़िक्र क्या तुम्हें याद हो कि न याद हो

Long past though it appears to be,there was something you promised me
to fulfil each vow truthfully, you may, may not recall

कहा मैं ने बात वो कोठे की मिरे दिल से साफ़ उतर गई
तो कहा कि जाने मिरी बला तुम्हें याद हो कि न याद हो

---
---

वो बिगड़ना वस्ल की रात का वो न मानना किसी बात का
वो नहीं नहीं की हर आन अदा तुम्हें याद हो कि न याद हो

you getting angry when we met, at everything getting upset
your nay saying I can't forget, you may, may not recall

जिसे आप गिनते थे आश्ना जिसे आप कहते थे बा-वफ़ा
मैं वही हूँ 'मोमिन'-ए-मुब्तला तुम्हें याद हो कि न याद हो

the one you once held close to you, the one whom once you deemed as true
I am that distressed Momin, blue, you may, may not recall