EN اردو
वो जिन की लौ से हज़ारों चराग़ जलते थे | शाही शायरी
wo jin ki lau se hazaron charagh jalte the

ग़ज़ल

वो जिन की लौ से हज़ारों चराग़ जलते थे

वासिफ़ देहलवी

;

वो जिन की लौ से हज़ारों चराग़ जलते थे
चराग़ बाद-ए-फ़ना ने बुझाए हैं क्या क्या

न ताब-ए-दीद न बे-देखे चैन ही आए
हमारे हाल पे वो मुस्कुराए हैं क्या क्या

रज़ा ओ सब्र ओ क़नाअत तवाज़ो ओ तस्लीम
फ़लक ने हम को ख़साइल सिखाए हैं क्या क्या

लरज़ गया है जहाँ दस्त-ए-कातिब-ए-तक़दीर
हमारी ज़ीस्त में लम्हात आए हैं क्या क्या

नक़ाब उठाओ तो क़िस्सा ही ख़त्म हो जाए
तुम्हारे पर्दा ने फ़ित्ने उठाए हैं क्या क्या

ज़माना हल्का सा ख़ाका न ले सका जिन का
नुक़ूश दस्त-ए-क़ज़ा ने मिटाए हैं क्या क्या

ये पंज-शील ये जम्हूरियत ये राय-ए-अवाम
ये अहल-ए-ज़र ने खिलौने बनाए हैं क्या क्या

बला-ए-जाँ हुई 'वासिफ़' की बे-गुनाही भी
ज़रा सी बात में इल्ज़ाम आए हैं क्या क्या