EN اردو
वो बाद-ए-गर्म था बाद-ए-सबा के होते हुए | शाही शायरी
wo baad-e-garm tha baad-e-saba ke hote hue

ग़ज़ल

वो बाद-ए-गर्म था बाद-ए-सबा के होते हुए

ज़ुबैर रिज़वी

;

वो बाद-ए-गर्म था बाद-ए-सबा के होते हुए
मैं ज़ख़्म ज़ख़्म था बर्ग-ए-हिना के होते हुए

बस एक मंज़र-ए-ख़ाली था मेरी आँखों में
निगार-ख़ाना-ए-रंग-ए-हिना के होते हुए

वो ताक़-ए-दिल हो कि मेहराब-ए-मिम्बर-ओ-मक़्तल
चराग़ सब ने जलाए हवा के होते हुए

अजीब लोग थे ख़ामोश रह के जीते थे
दिलों में हुर्मत-ए-संग-ए-सदा के होते हुए

वो एक वस्ल की शब भी मलाल में गुज़री
गिरह-कुशाई-ए-बंद-ए-क़बा के होते हुए

वो लौट आए थे रंज-ए-सफ़र के इम्काँ से
रफ़ीक़-ए-राह की आवाज़-ए-पा के होते हुए

न कम हुआ था गुनाहों से रग़्बतों का जुनूँ
हज़ार सोहबत-ए-सिद्क़-ओ-सफ़ा के होते हुए