वक़्त-ए-क़याम दस्त-ए-क़ज़ा ने नहीं दिया
चलने लगे तो साथ हवा ने नहीं दिया
पहले ही मरहले में क़लम हो के रह गए
दस्त-ए-हुनर को हाथ दिखाने नहीं दिया
गिरना तो क्या बुरा था मगर उस को क्या कहें
जो गिर गया तो उठने उठाने नहीं दिया
अब उन की कज-रवी से शिकायात हैं हमें
हम ने ही उन को राह पे आने नहीं दिया
दो चार कारें कोठियाँ दस बीस लाख बस
इस से ज़ियादा ख़ौफ़-ए-ख़ुदा ने नहीं दिया
मैं सिर्फ़ टेलीफ़ोन का एहसानमंद हूँ
उन का पयाम बाद-ए-सबा ने नहीं दिया
उस यार-ए-शोख़-चश्म से 'ख़ालिद' का इर्तिबात
इक राज़ था कि जिस को छुपाने नहीं दिया
ग़ज़ल
वक़्त-ए-क़याम दस्त-ए-क़ज़ा ने नहीं दिया
ख़ालिद महमूद

