वही कसीफ़ घटाएँ वही भयानक रात
सहर से जैसे गुरेज़ाँ हों आज भी लम्हात
वही जफ़ाएँ वही सख़्तियाँ वही आफ़ात
तुम्हीं बताओ कि बदले कहाँ मिरे दिन रात
ये बर्क़ ओ बाद की यूरिश ये ज़हर की बारिश
मिली है अहल-ए-चमन को बहार की सौग़ात
दिलों में आग निगाहों में आग बातों में आग
कभी तो यूँ भी निकलती है ग़म-ज़दों की बरात
कभी कभी तो ज़मीं आसमाँ चमक उट्ठे
कभी कभी तो दहक उट्ठे ख़ाक के ज़र्रात
ख़िज़ाँ-रसीदा चमन आग हो गए 'जज़्बी'
हमारे दीदा-ए-पुर-ख़ूँ में थी मगर कुछ बात
ग़ज़ल
वही कसीफ़ घटाएँ वही भयानक रात
मुईन अहसन जज़्बी

