EN اردو
उठ जाए गर ये बीच से पर्दा हिजाब का | शाही शायरी
uTh jae gar ye bich se parda hijab ka

ग़ज़ल

उठ जाए गर ये बीच से पर्दा हिजाब का

क़ाएम चाँदपुरी

;

उठ जाए गर ये बीच से पर्दा हिजाब का
दरिया ही फिर तो नाम है हर इक हुबाब का

क्यूँ छोड़ते हो दुर्द-ए-तह-ए-जाम मय-कशो
ज़र्रा है ये भी आख़िर उसी आफ़्ताब का

ऐसी हवा में पास न साक़ी न जाम-ए-मय
रोना बजा है हाल पे मेरे सहाब का

होना था ज़िंदगी ही में मुँह शैख़ का सियाह
इस उम्र में है वर्ना मज़ा क्या ख़िज़ाब का

इस दश्त-ए-पुर-सराब में बहके बहुत प हैफ़
देखा तो दो क़दम पे ठिकाना था आब का

ज़ाहिद मरीज़-ए-इश्क़ पे हो शर्ब-ए-मय हराम
बारे ये मसअला है तिरी किस किताब का

जूँ सुर्मा क्यूँ न चश्म में 'क़ाएम' की हो जगह
आख़िर वो ख़ाक-ए-पा है शह-ए-बू-तुराब का