EN اردو
उस शोख़ से मिलते ही हुई अपनी नज़र तेज़ | शाही शायरी
us shoKH se milte hi hui apni nazar tez

ग़ज़ल

उस शोख़ से मिलते ही हुई अपनी नज़र तेज़

आसी फ़ाईकी

;

उस शोख़ से मिलते ही हुई अपनी नज़र तेज़
है मेहर-ए-दरख़्शाँ की शुआ'ओं का असर तेज़

वो पेड़ जो तेज़ाब से सैराब हुआ था
उस पेड़ का होने लगा हर एक समर तेज़

वो मंज़िल-ए-मक़्सूद पे पहुँचेगा यक़ीनन
जो राह में चलता रहे बे-ख़ौफ़-ओ-ख़तर तेज़

देता है जिधर उन को मफ़ाद अपना दिखाई
अरबाब-ए-हवस शौक़ से बढ़ते हैं उधर तेज़

बे-नूर न कर जाए फ़सादात की आँधी
लौ घर के चराग़ों की ज़रा और भी कर तेज़

आसार क़यामत के नज़र आते हैं 'आसी'
इस दौर में देखा गया हर एक बशर तेज़