EN اردو
उस रश्क-ए-मह की याद दिलाती है चाँदनी | शाही शायरी
us rashk-e-mah ki yaad dilati hai chandni

ग़ज़ल

उस रश्क-ए-मह की याद दिलाती है चाँदनी

मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

;

उस रश्क-ए-मह की याद दिलाती है चाँदनी
हर रात मुझ को आ के सताती है चाँदनी

आब-ए-रवाँ में हुस्न मिलाती है चाँदनी
हर मौज में घटी नज़र आती है चाँदनी

जा बैठते हैं हम लब-ए-दरिया पे जब कभू
क्या झुमके अपने हम को दिखाती है चाँदनी

समान-ए-बज़्म-ए-बादा मैं करता हूँ जिस घड़ी
आ चाँदनी का फ़र्श बिछाती है चाँदनी

सहरा में जा के देख कि हर रूद-ए-ख़ुश्क को
हम रंग-ए-जू-ए-शीर बनाती है चाँदनी

जब देखती है दूध सा पिण्डा तिरा मियाँ
ख़जलत से आब ही हुई जाती है चाँदनी

प्यारे अँधेरी रातें हैं ऐसे में मिल ले तू
फिर वर्ना चाँद चढ़ते ही आती है चाँदनी

गर वो भी क़द्र-दाँ हो तो बे-जज़्बा-ए-तलब
रूठे हुए सनम को मिलाती है चाँदनी

क्यूँकर न मैं जलूँ शब-ए-हिज्राँ में 'मुसहफ़ी'
बिन यार मेरे जी को जलाती है चाँदनी