EN اردو
उस के कूचे की तरफ़ था शब जो दंगा आग का | शाही शायरी
uske kuche ki taraf tha shab jo danga aag ka

ग़ज़ल

उस के कूचे की तरफ़ था शब जो दंगा आग का

मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

;

उस के कूचे की तरफ़ था शब जो दंगा आग का
आह से किस की पड़ा था वाँ पतिंगा आग का

जंग है किस आतिशीं-ख़ू से जो रहता है मुदाम
तेग़-ए-उर्यां की तरह हर शोला नंगा आग का

तोशे-दानों में भरे रहते हैं उन के कारतूस
इस लिए ख़तरा रखे है हर तिलंगा आग का

तह से उस की सुर्ख़ हो कर कब न निकली मौज-ए-बर्क़
कब शफ़क़ ने ख़ूँ में पैराहन न रंगा आग का

शम्अ के शोले पे मौक़ूफ़ उस का जल जाना नहीं
'मुसहफ़ी' जिस जा हो आशिक़ है पतिंगा आग का