उन से कह दो कि इलाज-ए-दिल-ए-शैदा न करें
यही अच्छा है कि बीमार को अच्छा न करें
क्या कहा फिर तो कहो हम कोई शिकवा न करें
चुप रहें ज़ुल्म सहें ज़ुल्म का चर्चा न करें
ये तमाशा तो करें रुख़ से उठा दें वो नक़ाब
एक आलम को मगर महव-ए-तमाशा न करें
वक़्त-ए-आख़िर तो निकल जाए तमन्ना मेरी
वो न ऐसे में भी आएँ कहीं ऐसा न करें
इंतिहा हो गई आज़ाद-दही की सय्याद
हम तसव्वुर में भी गुलज़ार को देखा न करें
रोज़ वो कहते हैं आज आएँगे कल आएँगे
ऐसे वा'दे से तो बेहतर है कि वादा न करें
ख़ुद-नुमाई उन्हें ग़ैरों में लिए फिरती है
हम तो जब जानें कि हम से भी वो पर्दा न करें
तेग़ रुक जाती है नावक भी बहक जाता है
कोई 'बिस्मिल' को ये समझा दे कि तड़पा न करें
ग़ज़ल
उन से कह दो कि इलाज-ए-दिल-ए-शैदा न करें
बिस्मिल इलाहाबादी