उन निगाहों को अजब तर्ज़-ए-कलाम आता है
ऐसा लगता है बहारों का पयाम आता है
मरहला होता है जब दार-ओ-रसन का दरपेश
क़ुरआ-ए-फ़ाल हम ऐसों ही के नाम आता है
ऐ मिरे नासेह-ए-मुशफ़िक़ कभी ये भी सोचा
कौन दुनिया में ख़ुशी से तह-ए-दाम आता है
बादा-नोशी में भी है कैफ़-ए-सुकूँ-बख़्श मगर
हाए वो कैफ़ जो बे-मिन्नत-ए-जाम आता है
अपनी हँसती का भी एहसास जहाँ हो न सके
आलम-ए-होश में इक वो भी मक़ाम आता है
पेश-दस्ती है ख़राबात-ए-जहाँ का दस्तूर
तकते रहने से कहीं हाथ में जाम आता है
अहल-ए-हिम्मत के हसीं ख़्वाबों की निकली ता'बीर
इब्न-ए-आदम को सितारों का सलाम आता है
ग़ज़ल
उन निगाहों को अजब तर्ज़-ए-कलाम आता है
हबीब अहमद सिद्दीक़ी