EN اردو
उन को हाल-ए-दिल-ए-पुर-सोज़ सुना कर उट्ठे | शाही शायरी
un ko haal-e-dil-e-pur-soz suna kar uTThe

ग़ज़ल

उन को हाल-ए-दिल-ए-पुर-सोज़ सुना कर उट्ठे

ज़हीर देहलवी

;

उन को हाल-ए-दिल-ए-पुर-सोज़ सुना कर उट्ठे
और दो-चार के घर आग लगा कर उट्ठे

तुम ने पहलू में मिरे बैठ के आफ़त ढाई
और उठे भी तो इक हश्र उठा कर उट्ठे

वादा-ए-वस्ल से है नाश पे आने की उम्मीद
मुज़्दा-ए-क़त्ल मिरा मुझ को सुना कर उट्ठे

मुँह छुपाने में तो है शर्म ओ हया का पर्दा
हाँ मगर दिल भी निगह था कि चुरा कर उट्ठे

आज आए थे घड़ी भर को 'ज़हीर'-ए-नाकाम
आप भी रोए हमें साथ रुला कर उट्ठे