उम्र-ए-पस-माँदा कुछ दलील सी है
ज़िंदगानी भी अब क़लील सी है
गिर्या करता हूँ क्या मैं नज़र-ए-हुसैन
आँसुओं की जो इक सबील सी है
चल दिला वो पतंग उड़ाता है
अभी आने में उस के ढील सी है
लोग करते हैं वस्फ़-ए-नूर-जहाँ
मैं ने देखा वो ज़न तो फ़ील सी है
किस के मिज़्गाँ ने ये किया जादू
मेरे दिल में गड़ी जो कील सी है
तू गर आवे शिकार-ए-माही को
चश्म-ए-तर आँसुओं से झील सी है
उस को सोहबत का गर दिमाग़ नहीं
तब्अ अपनी भी कुछ अलील सी है
दिल मिरा मिस्र-ए-हुस्न है तब तो
नदी आँखों की रूद-ए-नील सी है
है जो ये 'मुसहफ़ी' की हम-ख़्वाबा
है तो अच्छी प कुछ असील सी है
ग़ज़ल
उम्र-ए-पस-माँदा कुछ दलील सी है
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी