तुम्हारे दीद की हसरत बहुत मुश्किल से निकलेगी 
दुआ बन कर शब-ए-ग़म वो हमारे दिल से निकलेगी 
ख़बर क्या थी कि तेरी कज-अदाई से बुत-ए-रा'ना 
बिसान-ए-शम्अ रो कर आरज़ू महफ़िल से निकलेगी 
तमन्ना रफ़्ता रफ़्ता रंग कुछ दिखलाएगी अपना 
बनेगी नूर-ए-जाँ और दीदा-ए-कामिल से निकलेगी 
बिसान-ए-निकहत-ए-गुल छुप नहीं सकती छुपाने से 
ये बू-ए-ख़ून-ए-आशिक़ दामन-ए-क़ातिल से निकलेगी 
निहाँ क्या ख़ाक होगी हसरत-ए-दीदार आशिक़ की 
वो इक दिन यास बन कर दीदा-ए-बिस्मिल से निकलेगी 
दिखाएगी मोहब्बत एक दिन उन को असर अपना 
समाई दिल में जो उन के वो मेरे दिल से निकलेगी 
तसव्वुर जानिब-ए-दिल चाहिए मजनूँ तुझे करना 
तू जिस लैला का आशिक़ है वो इस महमिल से निकलेगी 
ठहर जा नाक़ा-ए-दिलबर कि मैं चूमूँ क़दम तेरे 
सदा ये मुश्त-ए-ख़ाक-ए-आशिक़-ए-बे-दिल से निकलेगी 
ज़बाँ से नाला-ओ-फ़रियाद करना है अबस तेरा 
'जमीला' वो दुआ काम आएगी जो दिल से निकलेगी
        ग़ज़ल
तुम्हारे दीद की हसरत बहुत मुश्किल से निकलेगी
जमीला ख़ुदा बख़्श

