EN اردو
तुझे पसंद जो दिल की लगन नहीं आई | शाही शायरी
tujhe pasand jo dil ki lagan nahin aai

ग़ज़ल

तुझे पसंद जो दिल की लगन नहीं आई

एहतिशाम हुसैन

;

तुझे पसंद जो दिल की लगन नहीं आई
मुझे भी रास तिरी अंजुमन नहीं आई

उड़ा सा रंग है क्यूँ वक़्त के मसीहाओ
अभी तो मंज़िल-ए-दार-ओ-रसन नहीं आई

तड़पता ही रहा याक़ूब दार-ए-अहद-ए-कुहन
हवा-ए-यूसुफ़-ए-गुल-पैरहन नहीं आई

सितम-शिआर तो था ग़ैर भी मगर उस को
जफ़ा-तराज़ी-ए-अहल-ए-वतन नहीं आई

जो धूप बन के चमक जाती दिल के आँगन में
तिरी नज़र की वो रंगीं किरन नहीं आई

जो पेश-ख़ेमा बने इंक़लाब का अब तक
जबीन-ए-वक़्त पे ऐसी शिकन नहीं आई