EN اردو
तिरी निगाह फ़रोमाया हाथ है कोताह | शाही शायरी
teri nigah faromaya hath hai kotah

ग़ज़ल

तिरी निगाह फ़रोमाया हाथ है कोताह

अल्लामा इक़बाल

;

तिरी निगाह फ़रोमाया हाथ है कोताह
तिरा गुनह कि नख़ील-ए-बुलंद का है गुनाह

गला तो घोंट दिया अहल-ए-मदरसा ने तिरा
कहाँ से आए सदा ला इलाह इल-लल्लाह

ख़ुदी में गुम है ख़ुदाई तलाश कर ग़ाफ़िल
यही है तेरे लिए अब सलाह-ए-कार की राह

हदीस-ए-दिल किसी दरवेश-ए-बे-गलीम से पूछ
ख़ुदा करे तुझे तेरे मक़ाम से आगाह

बरहना सर है तो अज़्म-ए-बुलंद पैदा कर
यहाँ फ़क़त सर-ए-शाहीं के वास्ते है कुलाह

न है सितारे की गर्दिश न बाज़ी-ए-अफ़्लाक
ख़ुदी की मौत है तेरा ज़वाल-ए-नेमत-ओ-जाह

उठा मैं मदरसा ओ ख़ानक़ाह से ग़मनाक
न ज़िंदगी न मोहब्बत न मअरिफ़त न निगाह