EN اردو
तेरे हाथों जो सर-अफ़राज़ हुए | शाही शायरी
tere hathon jo sar-afraaz hue

ग़ज़ल

तेरे हाथों जो सर-अफ़राज़ हुए

राशिद मुफ़्ती

;

तेरे हाथों जो सर-अफ़राज़ हुए
हम से किस बात में मुम्ताज़ हुए

क्या वो दस्तक से न खुल सकते थे
हम पे ठोकर से जो दर बाज़ हुए

शाम तक उन का निशाँ भी न रहा
सुब्ह जो महव-ए-तग-ओ-ताज़ हुए

क्या बनेंगे वो किसी के हमराज़!
ख़ुद जो अपने लिए इक राज़ हुए

क्या तमस्ख़ुर है कि 'राशिद' हम भी
कुछ न होने से सुख़न-साज़ हुए