EN اردو
तमाम उम्र बड़े सख़्त इम्तिहान में था | शाही शायरी
tamam umr baDe saKHt imtihan mein tha

ग़ज़ल

तमाम उम्र बड़े सख़्त इम्तिहान में था

वसीम बरेलवी

;

तमाम उम्र बड़े सख़्त इम्तिहान में था
वो फ़ासला जो तिरे मेरे दरमियान में था

परों में सिमटा तो ठोकर में था ज़माने की
उड़ा तो एक ज़माना मिरी उड़ान में था

उसी पे हो गया क़ुर्बान दो दिलों का मिलाप
वो जाएदाद का झगड़ा जो ख़ानदान में था

तुझे गँवा के कई बार ये ख़याल आया
तिरी अना ही में कुछ था न मेरी आन में था