EN اردو
सुन ले ये इल्तिमास मिरा दोस्ताना है | शाही शायरी
sun le ye iltimas mera dostana hai

ग़ज़ल

सुन ले ये इल्तिमास मिरा दोस्ताना है

नसीम देहलवी

;

सुन ले ये इल्तिमास मिरा दोस्ताना है
हुशियार हो कि तीर-ए-अजल का निशाना है

कब तक रहेगी मसनद-ए-कम-ख़्वाब ज़ेर-ए-पा
काहे ख़मीदा यार तिरा शामियाना है

दुनिया के मख़मसे हैं ये फ़र्ज़ंद-ओ-अक़्रबा
बेगाना सब से हो कि अजल का यगाना है

ऐ अंदलीब-ए-जान-ए-चमन जिस्म पर न फूल
वीराना एक रोज़ तिरा आशियाना है

अन्फ़ास-ए-मुस्तआ'र पे क्या ए'तिबार-ए-ज़ीस्त
इक दम में मिस्ल-ए-मौज-ए-सबा तो रवाना है

ये जल्वा-हा-ए-बू-क़लमूँ बे-सबात हैं
है ज़िंदगी तिलिस्म-ए-जहाँ इक फ़साना है

रुकती नहीं है बाग किसी शहसवार से
हर-दम समंद-ए-उम्र को इक ताज़ियाना है

क्या सर-कशान-ए-दहर के क़िस्से नहीं सुने
क्या हो गए वो लोग कहाँ वो ज़माना है

कहना था जो 'नसीम' तुझे सब सुना चुके
नज़दीक इख़्तिताम तिरा कारख़ाना है