EN اردو
सुब्ह हो शाम जुदाई की ये मुमकिन ही नहीं | शाही शायरी
subh ho sham judai ki ye mumkin hi nahin

ग़ज़ल

सुब्ह हो शाम जुदाई की ये मुमकिन ही नहीं

जलाल लखनवी

;

सुब्ह हो शाम जुदाई की ये मुमकिन ही नहीं
हिज्र की रात वो है जिस के लिए दिन ही नहीं

सुब्ह करना शब-ए-ग़म का कभी मुमकिन ही नहीं
आ के दिन फेर दे अपने वो कोई दिन ही नहीं

दिल-ए-बे-ताब मोहब्बत को हो किस तरह सुकूँ
दोनों हर्फ़ों में जब उस के कोई साकिन ही नहीं

क्या मज़म्मत है मुझे सुब्ह-ए-शब-ए-हिज्र उन से
जिन से कहता था कि बचना मिरा मुमकिन ही नहीं

शब-ए-फ़ुर्क़त उसे मौत आ गई मेरे बदले
दे अज़ाँ सुब्ह की कौन आज मोअज़्ज़िन ही नहीं

बिस्तर-ए-ग़म से उठा कर ये बिठाता है हमें
कोई जुज़ दर्द-ए-जिगर और मुआविन ही नहीं

राह चलते भी ये पूछें कि किधर आ निकले
जैसे हम कूचा-ए-महबूब के साकिन ही नहीं

याद-ए-गेसू ने दिखाया है वो आलम हम को
रात रहती है जहाँ आठ पहर दिन ही नहीं

बंदा-ए-इशक़ हैं ईमान की कहते हैं 'जलाल'
हम को काफ़िर जो समझता है वो मोमिन ही नहीं