EN اردو
सितम तू करता है लेकिन दुआ भी देता है | शाही शायरी
sitam tu karta hai lekin dua bhi deta hai

ग़ज़ल

सितम तू करता है लेकिन दुआ भी देता है

सज्जाद सय्यद

;

सितम तू करता है लेकिन दुआ भी देता है
मिरा हरीफ़ मुझे हौसला भी देता है

है जिस का एक तबस्सुम क़रार-ए-जाँ अपना
उसी का तर्ज़-ए-तग़ाफ़ुल रुला भी देता है

बजा कि हिज्र का आलम अज़ाब है यारो
मगर ये अर्सा-ए-फ़ुर्क़त मज़ा भी देता है

है दिल-नवाज़ ग़ज़ब का मगर ये शो'ला-ए-इश्क़
कभी शगूफ़ा-ए-दिल को जला भी देता है

कभी है मौत में पिन्हाँ नजात का पहलू
कभी वो ज़ीस्त की सूरत सज़ा भी देता है