EN اردو
शिकायत कर के ग़ुस्सा और उन का तेज़ करना है | शाही शायरी
shikayat kar ke ghussa aur un ka tez karna hai

ग़ज़ल

शिकायत कर के ग़ुस्सा और उन का तेज़ करना है

नादिर काकोरवी

;

शिकायत कर के ग़ुस्सा और उन का तेज़ करना है
अभी तो गुफ़्तुगू-ए-मस्लहत-आमेज़ करना है

ये दुनिया जा-ए-आसाइश नहीं है आज़माइश है
यहाँ जो सख़्तियाँ तुझ पर पड़ीं अंगेज़ करना है

ग़ज़ल-ख़्वानी को तू इस बज़्म में आया नहीं 'नादिर'
तुझे याँ वाज़ कहना पंद-ए-सूद-आमेज़ करना है