EN اردو
शेर से शाइरी से डरते हैं | शाही शायरी
sher se shairi se Darte hain

ग़ज़ल

शेर से शाइरी से डरते हैं

हबीब जालिब

;

शेर से शाइरी से डरते हैं
कम-नज़र रौशनी से डरते हैं

लोग डरते हैं दुश्मनी से तिरी
हम तिरी दोस्ती से डरते हैं

दहर में आह-ए-बे-कसाँ के सिवा
और हम कब किसी से डरते हैं

हम को ग़ैरों से डर नहीं लगता
अपने अहबाब ही से डरते हैं

दावर-ए-हश्र बख़्श दे शायद
हाँ मगर मौलवी से डरते हैं

रूठता है तो रूठ जाए जहाँ
उन की हम बे-रुख़ी से डरते हैं

हर क़दम पर है मोहतसिब 'जालिब'
अब तो हम चाँदनी से डरते हैं