शेर क्या जिस में नोक-झोक न हो
मुर्ग़ फिर क्या लड़े जो नोक न हो
कहीं देखे ही सादा-रू खूँ-ख़्वार
चश्मा-ए-आईना में जोक न हो
वही कूचा भुला कि जिस में कभू
दनदनालों की रोक-टोक न हो
नाम गर्दूं पे जिस का है परवीं
नेशकर का ये उस के फोक न हो
रंडी-बाज़ी वो क्या करे फिर ख़ाक
पास जिस के किताब-ए-कोक न हो
गल्ला बायद हरीस-ए-शहवत-रा
एक बकरी से शाद-बोक न हो
पेट का भाड़ है बला न भरे
ख़ूब ता इस में झोका-झोक न हो
हुस्न मुतरिब है सुन के गाने का
पेशा ले जब गले में डोक न हो
क्या फंकेती का वो करे दावा
'मुसहफ़ी' याद जिस को रोक न हो
ग़ज़ल
शेर क्या जिस में नोक-झोक न हो
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी