EN اردو
शमएँ जुगनू चाँद के हाले जम्अ करो | शाही शायरी
shaMein jugnu chand ke haale jama karo

ग़ज़ल

शमएँ जुगनू चाँद के हाले जम्अ करो

राज खेती

;

शमएँ जुगनू चाँद के हाले जम्अ करो
बोझल है शब नर्म उजाले जम्अ करो

पीना है ज़हराब-ए-हलाहिल मुझ को भी
मेरे यारो प्यार के प्याले जम्अ करो

शायद ख़ुद को दोहराए तारीख़-ए-वफ़ा
अपनी बज़्म में हम से जियाले जम्अ करो

और बढ़ाएँ शान चमन की जिन के ज़ख़्म
आज वो काँटों के मतवाले जम्अ करो

सुख की मंज़िल के साथी तो लाखों हैं
दुख की राह में जलने वाले जम्अ करो

'राज' असीर-ए-ज़ुल्फ़ न होंगे दीवाने
डसने वाले नाग निराले जम्अ करो