शब की बहार सुब्ह की नुदरत न पूछिए
कितना हसीं है ख़्वाब-ए-मोहब्बत न पूछिए
फूलों की ग़म-रसीदा मसर्रत न पूछिए
ज़ाहिर में ख़ंदा-ज़न हैं हक़ीक़त न पूछिए
वो दिन गए कि थी मुझे पुर्सिश की आरज़ू
महबूब हो के अब मिरी हालत न पूछिए
हाथों से दिल के छूट गया दामन-ए-उमीद
क्या मिल गया जवाब शिकायत न पूछिए
दिल को न होगी ताब-ए-ग़म-ए-बे-तवज्जोही
लिल्लाह दास्तान-ए-मोहब्बत न पूछिए
यूँ देखते हैं जैसे उधर देखते नहीं
उस लुतफ़-ए-बे-ग़रज़ की नज़ाकत न पूछिए
ग़ज़ल
शब की बहार सुब्ह की नुदरत न पूछिए
शकील बदायुनी