EN اردو
सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता | शाही शायरी
sarakti jae hai ruKH se naqab aahista aahista

ग़ज़ल

सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता

अमीर मीनाई

;

सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है आफ़्ताब आहिस्ता आहिस्ता

the veil slips from her visage at such a gentle pace
as though the sun emerges from a cloud's embrace

जवाँ होने लगे जब वो तो हम से कर लिया पर्दा
हया यक-लख़्त आई और शबाब आहिस्ता आहिस्ता

as she came of age she started to be veiled from me
shyness came to her at once, beauty then slowly

शब-ए-फ़ुर्क़त का जागा हूँ फ़रिश्तो अब तो सोने दो
कभी फ़ुर्सत में कर लेना हिसाब आहिस्ता आहिस्ता

I haven't slept since parting eve, O Angels, I request
I'll settle your accounts at leisure for now let me rest

सवाल-ए-वस्ल पर उन को अदू का ख़ौफ़ है इतना
दबे होंटों से देते हैं जवाब आहिस्ता आहिस्ता

on question of our meeting, so scared of rival's she
in soft tones thus replies, her answer whisperedly

वो बेदर्दी से सर काटें 'अमीर' और मैं कहूँ उन से
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब आहिस्ता आहिस्ता

the only difference 'tween your love and mine that I can see
you want to take your time while I, behave impatiently