EN اردو
सब तमन्नाएँ हों पूरी कोई ख़्वाहिश भी रहे | शाही शायरी
sab tamannaen hon puri koi KHwahish bhi rahe

ग़ज़ल

सब तमन्नाएँ हों पूरी कोई ख़्वाहिश भी रहे

कुमार विश्वास

;

सब तमन्नाएँ हों पूरी कोई ख़्वाहिश भी रहे
चाहता वो है मोहब्बत में नुमाइश भी रहे

आसमाँ चूमे मिरे पँख तिरी रहमत से
और किसी पेड़ की डाली पे रिहाइश भी रहे

उस ने सौंपा नहीं मुझ को मिरे हिस्से का वजूद
उस की कोशिश है कि मुझ से मिरी रंजिश भी रहे

मुझ को मालूम है मेरा है वो मैं उस का हूँ
उस की चाहत है कि रस्मों की ये बंदिश भी रहे

मौसमों से रहें 'विश्वास' के ऐसे रिश्ते
कुछ अदावत भी रहे थोड़ी नवाज़िश भी रहे