EN اردو
साज़ आहिस्ता ज़रा गर्दिश-ए-जाम आहिस्ता | शाही शायरी
saz aahista zara gardish-e-jam aahista

ग़ज़ल

साज़ आहिस्ता ज़रा गर्दिश-ए-जाम आहिस्ता

मख़दूम मुहिउद्दीन

;

साज़ आहिस्ता ज़रा गर्दिश-ए-जाम आहिस्ता
जाने क्या आए निगाहों का पयाम आहिस्ता

चाँद उतरा कि उतर आए सितारे दिल में
ख़्वाब में होंटों पे आया तिरा नाम आहिस्ता

कू-ए-जानाँ में क़दम पड़ते हैं हल्के हल्के
आशियाने की तरफ़ ताइर-ए-बाम आहिस्ता

उन के पहलू के महकते हुए शादाँ झोंके
यूँ चले जैसे शराबी का ख़िराम आहिस्ता

और भी बैठे हैं ऐ दिल ज़रा आहिस्ता धड़क
बज़्म है पहलू-ब-पहलू है कलाम आहिस्ता

ये तमन्ना है कि उड़ती हुई मंज़िल का ग़ुबार
सुब्ह के पर्दे में याद आ गई शाम आहिस्ता