रौनक़-ए-दामन-ए-सद-चाक कहाँ से लाएँ
शहर में दश्त की पोशाक कहाँ से लाएँ
हालत-ए-जज़्ब में इदराक कहाँ से लाएँ
ज़हर के वास्ते तिरयाक कहाँ से लाएँ
गर्द-हा-ए-ख़स-ओ-ख़ाशाक कहाँ से लाएँ
इस क़दर गर्दिश-ए-अफ़्लाक कहाँ से लाएँ
पानी ले आए हैं अब एक नई उलझन है
कूज़ा-गर तेरे लिए ख़ाक कहाँ से लाएँ
चेहरा-मोहरा तो बहर-हाल दमक ही लेगा
ताबिश-ए-चश्मा-ए-नम-नाक कहाँ से लाएँ
तुझ को बिल्कुल नहीं एहसास-ए-हुनर ऐ दरिया
अब तिरे वास्ते तैराक कहाँ से लाएँ
ख़ाक-ज़ादे हैं सो बस एक ही रंगत है नसीब
ख़ुद में सद-रंगी-ए-अफ़्लाक कहाँ से लाएँ
हम भी जी भर के तुझे कोसते फिरते लेकिन
हम तिरा लहजा-ए-बे-बाक कहाँ से लाएँ
ग़ज़ल
रौनक़-ए-दामन-ए-सद-चाक कहाँ से लाएँ
लियाक़त जाफ़री