EN اردو
रंज खींचे थे दाग़ खाए थे | शाही शायरी
ranj khinche the dagh khae the

ग़ज़ल

रंज खींचे थे दाग़ खाए थे

मीर तक़ी मीर

;

रंज खींचे थे दाग़ खाए थे
दिल ने सदमे बड़े उठाए थे

पास-ए-नामूस-ए-इश्क़ था वर्ना
कितने आँसू पलक तक आए थे

वही समझा न वर्ना हम ने तो
ज़ख़्म छाती के सब दिखाए थे

अब जहाँ आफ़्ताब में हम हैं
याँ कभू सर्व ओ गुल के साए थे

कुछ न समझे कि तुझ से यारों ने
किस तवक़्क़ो पे दिल लगाए थे

फ़ुर्सत-ए-ज़िंदगी से मत पूछो
साँस भी हम न लेने पाए थे

'मीर' साहब रुला गए सब को
कल वे तशरीफ़ याँ भी लाए थे