EN اردو
राज़ का बज़्म में चर्चा कभी होने न दिया | शाही शायरी
raaz ka bazm mein charcha kabhi hone na diya

ग़ज़ल

राज़ का बज़्म में चर्चा कभी होने न दिया

तसनीम आबिदी

;

राज़ का बज़्म में चर्चा कभी होने न दिया
हम ने अपने को तमाशा कभी होने न दिया

हम को इस गर्दिश-ए-दौराँ ने कहीं का न रखा
फिर भी लहजे को शिकस्ता कभी होने न दिया

मय-कदे में बड़े कम-ज़र्फ़ थे पीने वाले
आँख को साग़र ओ मीना कभी होने न दिया

दिल में इक दर्द का तूफ़ान छुपाए रक्खा
आँख से राज़ को इफ़शा कभी होने न दिया

रोज़ जलना है उसे रोज़ जलाना है उसे
आतिश-ए-शौक़ को ठंडा कभी होने न दिया

उम्र रिश्तों के तक़ाज़े ही निभाते गुज़री
ज़िंदगी ने मुझे अपना कभी होने न दिया

सब से महफ़ूज़ मक़ाम-ए-ग़म-ए-तंहाई है
फ़िक्र-ए-दुनिया ने अकेला कभी होने न दिया