EN اردو
क़यामत है कि सुन लैला का दश्त-ए-क़ैस में आना | शाही शायरी
qayamat hai ki sun laila ka dasht-e-qais mein aana

ग़ज़ल

क़यामत है कि सुन लैला का दश्त-ए-क़ैस में आना

मिर्ज़ा ग़ालिब

;

क़यामत है कि सुन लैला का दश्त-ए-क़ैस में आना
तअज्जुब से वो बोला यूँ भी होता है ज़माने में

दिल-ए-नाज़ुक पे उस के रहम आता है मुझे 'ग़ालिब'
न कर सरगर्म उस काफ़िर को उल्फ़त आज़माने में