EN اردو
क़ैद से पहले भी आज़ादी मिरी ख़तरे में थी | शाही शायरी
qaid se pahle bhi aazadi meri KHatre mein thi

ग़ज़ल

क़ैद से पहले भी आज़ादी मिरी ख़तरे में थी

आसी उल्दनी

;

क़ैद से पहले भी आज़ादी मिरी ख़तरे में थी
आशियाना ही मिरा सूरत-नुमा-ए-दाम था

वाहिमा ख़ल्लाक़ आज़ादी का हुस्न-अफ़ज़ा सुरूर
हर फ़रेब-रंग का पहले गुलिस्ताँ नाम था

ज़ोफ़ आहों पर भी ग़ालिब हो चला था ऐ अजल
तू न आती तो ये मेरा आख़िरी पैग़ाम था

दीदा-ए-ख़ूँ
बे-ख़ुदी के हाथ से छूटा हुआ इक जाम था