पूछते हैं वो इश्क़ का मतलब
अब निकल जाएगा मिरा मतलब
उस पे ज़ाहिर हुआ मिरा मतलब
काश पूरा करे ख़ुदा मतलब
कह दिया उन से बरमला मतलब
अब ख़ुदा चाहे तो हुआ मतलब
बात पूरी अभी नहीं निकली
मुँह से तुम ले उड़े मिरा मतलब
कहते हैं अर्ज़-ए-वस्ल पर वो कहो
दूसरी बात दूसरा मतलब
है ये मतलब न कुछ ज़बाँ से कहूँ
मैं समझता हूँ आप का मतलब
जो तमन्ना है तुम पे ज़ाहिर है
हर घड़ी पूछने से क्या मतलब
दिल में जो कुछ था उन से कह न सका
लब पे आ आ के रह गया मतलब
मुद्दआ है वही जो पहले था
और मैं क्या कहूँ नया मतलब
रू-ब-रू उन के बात कर न सका
ख़त में आख़िर को लिख दिया मतलब
बात क्या है वो मुझ से पूछते हैं
वाक़िआ क़िस्सा माजरा मतलब
वास्ता ग़ैर का नहीं अच्छा
ख़ूब बनता है बरमला मतलब
तुम जो मिल जाओ काम बन जाए
और उस के सिवा ही क्या मतलब
आज ख़ुश ख़ुश बशीर फिरते हैं
निकला अरमान मुद्दआ मतलब
ग़ज़ल
पूछते हैं वो इश्क़ का मतलब
बशीरुद्दीन अहमद देहलवी