EN اردو
फूली है शफ़क़ गो कि अभी शाम नहीं है | शाही शायरी
phuli hai shafaq go ki abhi sham nahin hai

ग़ज़ल

फूली है शफ़क़ गो कि अभी शाम नहीं है

अब्दुल अज़ीज़ ख़ालिद

;

फूली है शफ़क़ गो कि अभी शाम नहीं है
है दिल में वो ग़म जिस का कोई नाम नहीं है

किस को नहीं कोताही-ए-क़िस्मत की शिकायत
किस को गिला-ए-गर्दिश-ए-अय्याम नहीं है

अफ़्लाक के साए तले ऐसा भी है कोई
जो सैद-ए-ज़बूँ माया-ए-आलाम नहीं है

छिलकों के हैं अम्बार मगर मग़्ज़ नदारद
दुनिया में मुसलमाँ तो हैं इस्लाम नहीं है

ईमाँ नहीं मोमिन का मुकाफ़ात-ए-अमल पर
उम्मीद-ए-करम क्या तमा-ए-ख़ाम नहीं है

मस्जिद हो ख़राबात हो या कू-ए-बुताँ हो
इस क़लब-ए-तपाँ को कहीं आराम नहीं है

ऐ माह-विशो लाला-रुख़ो वस्ल की हम को
ख़्वाहिश तो है बे-शक मगर इबराम नहीं है

कैफ़ी हैं मय-ए-नाब-ए-ख़ुम-ए-मेहर-शुदा के
हम को तलब-ए-दुर्द-ए-तह-ए-जाम नहीं है

लफ़्ज़ों के दर-ओ-बस्त पे हर-चंद हो क़ादिर
शाएर नहीं जो साहब-ए-इल्हाम नहीं है

हर बात है 'ख़ालिद' में पसंदीदा ओ मतबू
इक पैरवी-ए-रस्म-ओ-रह-ए-आम नहीं है