पटरे धरे हैं सर पर दरिया के पाट वाले
आते हैं किस अदा से इस मुँह पे घाट वाले
चसका पड़ा है जब से शीरीं-लबों का उस के
कैसे लगे रहें हैं बोसे की चाट वाले
दरिया पे तू नहाने जाया न कर कि नादाँ
वाँ घात में हैं तेरी कई धोबी पाट वाले
कूचे में तेरे ज़ालिम अज़-बहर-ए-दाद-ख़्वाही
ये ज़ुल्म है तो लाखों आवेंगे घाट वाले
बाज़ार-ए-मिस्र में वो जिन जिन को छिल गया है
इक सोच में हैं बैठे अब तक वो हाट वाले
देखे न कोई उन को बा-दीदा-ए-हक़ारत
ख़ज़पोशों पर गिराँ हैं अलबत्ता टाट वाले
मैं ने रक़ीब को कल बातों में ख़ूब काटा
चूकें हैं 'मुसहफ़ी' कब हैं वो जो काट वाले
ग़ज़ल
पटरे धरे हैं सर पर दरिया के पाट वाले
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी