EN اردو
पहले तो मुझे कहा निकालो | शाही शायरी
pahle to mujhe kaha nikalo

ग़ज़ल

पहले तो मुझे कहा निकालो

अमीर मीनाई

;

पहले तो मुझे कहा निकालो
फिर बोले ग़रीब है बुला लो

बे-दिल रखने से फ़ाएदा क्या
तुम जान से मुझ को मार डालो

उस ने भी तो देखी हैं ये आँखें
आँख आरसी पर समझ के डालो

आया है वो मह बुझा भी दो शम्अ
परवानों को बज़्म से निकालो

घबरा के हम आए थे सू-ए-हश्र
याँ पेश है और माजरा लो

तकिए में गया तो मैं पुकारा
शब तीरा है जागो सोने वालो

और दिन पे 'अमीर' तकिया कब तक
तुम भी तो कुछ आप को सँभालो