EN اردو
निखरना अक़्ल-ओ-ख़िरद का अगर ज़रूरी है | शाही शायरी
nikharna aql-o-KHirad ka agar zaruri hai

ग़ज़ल

निखरना अक़्ल-ओ-ख़िरद का अगर ज़रूरी है

ओबैदुर् रहमान

;

निखरना अक़्ल-ओ-ख़िरद का अगर ज़रूरी है
जुनूँ की राहबरी में सफ़र ज़रूरी है

हक़ीक़तों से जो होता है आश्ना ऐ दोस्त
तो इस के वास्ते राह-ए-ख़तर ज़रूरी है

किसी की नीची नज़र का सलाम साथ रहे
सफ़र के वास्ते ज़ाद-ए-सफ़र ज़रूरी है

मगर ये शर्त है हर लफ़्ज़ रूह से निकले
दुअा-ए-नीम-शबी में असर ज़रूरी है

दिलों का हाल न चेहरों से हो सके ज़ाहिर
ख़िरद के दौर में ये भी हुनर ज़रूरी है

'उबैद' दूसरों को कर चुके बहुत तल्क़ीन
अब अपने आप पे भी इक नज़र ज़रूरी है