EN اردو
नयन में ख़ूँ भर आया दिल में ख़ार-ए-ग़म छुपा शायद | शाही शायरी
nayan mein KHun bhar aaya dil mein Khaar-e-gham chhupa shayad

ग़ज़ल

नयन में ख़ूँ भर आया दिल में ख़ार-ए-ग़म छुपा शायद

वली उज़लत

;

नयन में ख़ूँ भर आया दिल में ख़ार-ए-ग़म छुपा शायद
हुआ इस दम वो तेग़-अबरू किसी से आश्ना शायद

गले लगता था हर गर्द-ए-हवा-आवुर्द से मजनूँ
कि ख़ाक-ए-कूचा-ए-लैला ले आई हो सबा शायद

क़यामत पा-नमक है ग़ुल दिवानों का गुलिस्ताँ में
उन्हों के ज़ख़्म-ए-दिल पर शोर-ए-बुलबुल जा गिरा शायद

हमारे हाथ इक मू गई नईं और पेच खाती है
वो दाम-ए-ज़ुल्फ़ में ताज़ा शिकार-ए-दिल फँसा शायद

बहुत मुँह पर वो ज़ुल्फ़ें आज बिखराता है ऐ 'उज़लत'
वो गालों पर किसी का ज़ख़्म-ए-दंदाँ है लगा शायद